Sunday, February 6, 2011

दुर्घटना में मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


अररिया : अररिया-कुर्साकांटा मार्ग पर चरघरिया मोड़ के निकट शनिवार की सुबह एसएसबी के वाहन एवं एक टेंपो की टक्कर में टेंपू पर सवार यात्री कोशिकीपुर निवासी 65 वर्षीय जमील की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। जबकि उस पर सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सभी घायलों को चिकित्सा के लिये सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुये पूर्णिया रेफर कर दिया है। इधर, दुर्घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने मार्ग को बाधित कर यातायात को घंटों अवरुद्ध कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, एसएसबी अधिकारी एवं गैरगाछी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा एसएसबी वाहन चालक को हिरासत में ले लिया तथा समझा बुझाकर जाम तुड़वाया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुये एसएसबी की ओर से मृतक के परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपये सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी और विभागीय स्तर से एक लाख मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं एसडीओ श्री कुमार ने भी सरकारी स्तर से मृतक के परिजनों को लाभ देने की बात कही।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि यात्री से भरा टेंपू रामपुर मोहनपुर से अररिया की ओर जा रही थी। मोड़ के निकट कुर्साकांटा से अररिया की ओर से तेज गति से आ रही एसएसबी की गाड़ी ने उसे पीछे से ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही यात्री से भरा टेंपू सड़क के नीचे जा गिरा और जमील गाड़ी के नीचे दबा गया। जब तक आस-पास के लोग इकट्ठा होकर उसे गाड़ी से बाहर निकलते तब तक उसने दम तोड़ दिया। वहीं टेंपो पर सवार अन्य यात्री भी घायल हो गये। घायलों में बटुर बाड़ी के आकील, लाडो, पिंटु, कन्हैया, रामपुर के अजय, मानिकपुर के तैयब, एवं बोची के मो. कासिम शामिल हैं। सड़क जाम हटाने में प्रमुख पति अब्दुल हन्नान, बबलु जियाउलयाह आदि की भूमिका सराहनीय रही।

0 comments:

Post a Comment