Sunday, March 27, 2011

ठाकुरजी के जन्मोत्सव पर निकाली शोभा यात्रा


फारबिसगंज (अररिया) : श्रद्धेय श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 123वां जन्म महामहोत्सव शनिवार को फारबिसगंज नगर के जयानंद दयानंद नगर स्थित सत्संग अधिवेशन केन्द्र में आनंद और उल्लास के साथ मनाया गया। महोत्सव की शुरूआत ब्रह्मा मुहूर्त में वेद मांगलिकी, उर्षाकीर्तन, प्रात: कालीन प्रार्थना, धर्मग्रन्थादि पाठ और भजन से हुआ तथा विशाल शोभा यात्रा भी निकाली। शोभा यात्रा में ठाकुर जी को गरूड़ रथ में विराजमान किया गया था
जिनके पीछे काफी
संख्या में बाल, वृद्ध वनिता व अन्य श्रद्धालु शामिल थे। रथ यात्रा नगर का परिक्रमा किया तथा ठाकुरजी के
जयघोष से पूरा नगर भक्तिमय हो गया। आनंद बाजार में प्रसाद मातृ सम्मेलन, भजन-कीर्तन व विचित्रानुष्ठान आयोजित किया गया। सत्संग में देवघर से आये सारंगधर सिंह, दालकोला के दासुदेव घोष, इस्लामपुर से आये मो. नुरुल इस्लाम, पूर्णिया के नवीन मिश्र और सिलीगुड़ी के जयदेव धर ने श्री श्री ठाकुर जी प्रदत्त जीवनदर्शन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की सफलता में स्थानीय भक्त समीर कुमार डे, भानु सिंह, राजेश गुप्ता, शिव कुमार अग्रवाल, विजय कांत झा, हीरा कुमार दास, देवाशीष दे, सुनील चक्रवती, पुनीत अग्रवाल, शिवदेव झा का सक्रिय सहयोग रहा।

0 comments:

Post a Comment