Sunday, May 15, 2011

मेगा लोक अदालत में 456 मामलों का निबटारा


अररिया : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार शनिवार को स्थानीय अदालत परिसर में मेगा लोक अदालत आयोजित किया गया, जहां कुल 456 लंबित मामलों का निष्पादन किया गया। बैंक से संबंधित मामलों में ऋणधारियों के बीच 57 लाख से अधिक सेट्लमेंट राशि में करीब सात लाख की राशि वसूल की गई। विधिक सहायता सह सुलह केन्द्र अररिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कुल छह पीठ बनाए गए। पीठ नंबर एक में एफटीसी, द्वितीय के न्यायाधीश विजय कुमार सिंहा, एफटीसी चतुर्थ जेएन. सिंह तथा सहायक अनिल कुमार दास थे। जहां क्लेम केश के एक लंबित मामले में एक लाख 31 हजार का क्लेम के तहत मामले निष्पादित हुए। उधर पीठ नम्बर दो में एकटीसी प्रथम गंगा शरण राम त्रिपाठी, किशोरी लाल, एसडीजे राम समेत शोभा मंडल सहायक के सहयोग से कार्य संपन्न हुआ। पीठ नंबर तीन में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एसके राय तथा पीठ नंबर चतुर्थ में एफटीसी तृतीय वाई एनएलदास, मुंसिफ सीएम कुमार तथा पीठ नंबर पांच में सीजेएम सत्येन्द्र रजक, प्र.श्रे. न्या. दण्डा बीएम त्रिपाठी थे।
उपरोक्त सभी पीठो द्वारा विभिन्न तरह के आपराधिक बाद, क्लेम केश, ऋणबाद, समेत राजस्व व धारा 107 आदि के मूल 456 मामलों का निष्पादन हुआ। वही ऋणधारियों के लंबित मामलों में 56 लाख 78 हजार 766 रुपये का सेटलमेंट हुआ, जिसमें सात लाख 825 रुपये मेगा लोग अदालत में वसूल की गई।
इस अवसर पर सब जज अजीत कुमार सिंह, यूबीजीवी के एरिया आफिसर शिवलाल साह, अजीत कुमार शरण समेत विभिन्न बैंक अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में एडीएम कपिलेश्वर विश्वास, अररिया के एसडीएम डा. विनोद कुमार तथा विधि प्रशाखा प्रभारी विजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment