Monday, May 16, 2011

अंतिम चरण में भी रहा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

अररिया : रविवार को रानीगंज प्रखंड में नौवें व अंतिम चरण के मतदान में भी सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था देखी गई। प्रत्येक बूथों पर आ‌र्म्स जवानों को लगाया गया था तथा जगह-जगह पर बैरियर लगाकर वाहन व व्यक्ति की सघन जांच की जा रही थी। प्रखंड के 465 बूथों की निगरानी के लिए छह जोनल मजिस्ट्रेट, 21 सेक्टर आफिसर व 150 से ज्यादा पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। 32 पंचायत वाले रानीगंज प्रखंड में रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। रानीगंज में रविवार को सुबह सात बजे से ही जिला पदाधिकारी एम सरवणन व एसपी गरिमा मल्लिक वाहनों का काफिला लेकर प्रखंड क्षेत्र के बूथों का लगातार चक्कर लगाते रहे। इसके अतिरिक्त जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में एसी कपिलेश्वर विश्वास, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, डीसीएलआर तौकीर अकरम व मुकेश कुमार सिन्हा, वरीय उप समाहत्र्ता रविन्द्र राम व विधान चन्द्र यादव पूरे दिन आवंटित क्षेत्रों में जमे रहे। जबकि डीपीआरओ विजय कुमार, रानीगंज आरओ नलिन कुमार, बीडीओ चन्द्रमा राम व सीओ रामविलास झा भी प्रखंड कार्यालय कंट्रोल रूम में पूरे दिन तैनात दिखे।

0 comments:

Post a Comment