Sunday, May 15, 2011

मतदान कर्मियों को बंधक बनाने के मामले में सात पर नामजद प्राथमिकी


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के खैरखां पंचायत के बूथ संख्या 181 व 183 से मतदान कराकर लौट रहे मतदान कर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। फारबिसगंज थाना में पीसीसीपी- 52 पार्टी के गश्ती दंडाधिकारी खलीलुर रहमान द्वारा सात नामजद सहित करीब 700-800 अज्ञात लोगों के विरुद्ध किरतनिया चौक पर जबरन रोक कर ट्रैक्टर पर बैठे सभी सदस्यों के साथ बुरी तरह मारपीट करने, मतदान पेटी को उठाकर ले जाने, बचे हुए मतदान-पत्र को फाड़ने सहित नाजायज मजमा लगा कर हंगामा करने आरोप में प्राथमिकी संख्या 215/11 दर्ज कराई गई है।
प्राथमिकी में जिला परिषद उम्मीदवार मंजूला देवी, आयशा खातुन, संचिता मंडल एवं उनके समर्थक संतोष मंडल, शंकर विश्वास, साईदा खातुन, मनोज कुमार, सहित कई सौ अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। इन लोगों पर हत्या करने की नीयत से ट्रैक्टर पर बैठे खलीलुहरमान सहित बूथ सं.- 181 के पीठासीन पदाधिकारी मो. मुमताज, पुलिस जवान अरुण कुमार यादव, उमानंद ठाकुर, अब्दूल कुद्दूस एवं जनार्दन पंजियार के साथ बुरी तरह मारपीट करने तथा कपड़ा व वर्दी फाड़ने का आरोप है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार भागकोहलिया के कीरतनिया चौक पर मंजूला देवी ने दो सूमो व दो मोटर साइकिल पर सवार समर्थकों के साथ गश्तीदल व मतकर्मियों को आगे से घेर लिया और मतपेटी मांगने लगी। मना करने पर अपने समर्थकों के साथ हरबे हथियार के साथ मारपीट की। जिसके बाद अन्य जिप उम्मीदवार भी समर्थकों के साथ पहुंच कर मारपीट करने लगे और मतपत्रों को फाड़ डाला।
दूसरी तरफ इस मामले में फारबिसगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता द्वारा दंडाधिकारी खलीलुर रहमान सहित मो. मुमताज, अरुण यादव, जनार्दन पंजियार आदि पर मतदान केन्द्र से निकलने के बाद बचे हुए मतपत्र का मुहर लगाकर मतदान पेटी में डालने के आरोप में कांड संख्या 217/11 दर्ज कराया गया है।

0 comments:

Post a Comment