Tuesday, May 17, 2011

सौहार्द की कवायद: हुई शांति समिति की बैठक


फारबिसगंज (अररिया) : पंचायत चुनाव को लेकर गांव में उपजे खटास को कम करने की कवायद शुरू हो गई है। डीएम तथा एसपी के निर्देश पर सोमवार को फारबिसगंज पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा प्रखंड के रामपुर दक्षिण तथा ढोलबज्जा पंचायतों में शांति का माहौल कायम करने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें फारबिसगंज एसडीओ गिरिवर दयाल सिंह, एसडीपीओ आर के शर्मा, पुलिस इंसपेक्टर मो. फिरोज, थानाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता मौजूद थे। शांति समिति की बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया जिसमें पंचायत चुनाव के प्रत्याशी भी शामिल थे। बैठक में अधिकारियों ने ग्रामीणों से गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की तथा आपस में समरसता के भाव को बचाने को कहा। अधिकारियों ने कहा कि जिस प्रकार मतदान के दौरान ग्रामीणों से संयम से काम लिया इसी प्रकार मतगणना एवं उसके बाद भी गांव में शांति बनाए रखने की अपील की। विभिन्न पदों के प्रत्याशियों द्वारा बैठक के क्रम में मतगणना को लेकर संभावित आशंकाओं के बाबत कई सवाल किए जिसके बाद एसडीओ ने कहा कि मतगणना के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं होगी। पंचायत चुनाव को लेकर गांव में उपजे तनाव को देखते हुए संवेदनशील पंचायतों में ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। इससे पूर्व अम्हरा पंचायत में भी बैठक की जा चुकी है। इधर ग्रामीणों के द्वारा भी बैठक में मतगणना के दिन शांतिपूर्ण माहौल रखने को आश्वासन दिया गया।

0 comments:

Post a Comment