Monday, March 26, 2012

दस दिनों तक चलेगा पुस्तक मेला



अररिया : जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में प्रस्तावित राष्ट्रीय पुस्तक मेला सह रेणु स्मृति महोत्सव पूरे दस दिनों तक चलेगा। भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ के बैनर तले लगने वाले पुस्तक मेले में बड़े-बड़े प्रकाशकों की किताबें व रचनाएं उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम की सफलता को लेकर रविवार को पेंशनर समाज सभा भवन में आयोजन समिति की बैठक बुलाई गई। इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता मो. ताहा ने की। सर्वप्रथम भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष चन्द्र भूषण ने मेला सह महोत्सव के लिए तैयार कार्यक्रम, प्लान व प्रचार-प्रसार पर प्रकाश डाला। उन्होंने पुस्तक मेला को अनूठा बनाने के लिए सरकारी तंत्र व स्कूलों को भी जोड़ने का सुझाव दिया। वहीं मेला आयोजन समिति के संयोजक राज राघव ने कहा कि अररिया जैसे छोटे जिले में हमें अपने बल पर ही मेला को सफल बनाना होगा। बैठक के दौरान यह बताया गया कि 6 अप्रैल से 15 अप्रैल तक राष्ट्रीय पुस्तक मेला की तिथि निर्धारित है। जबकि 11 से 15 अप्रैल तक रेणु स्मृति महोत्सव मनाया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि पुस्तक मेला में फणीश्वर नाथ रेणु की किताबों के लिए एक अलग स्टाल लगाया जायेगा तथा स्थानीय लेखकों, साहित्यकारों, रचनाकारों को मुफ्त में स्टाल लगाने की अनुमति दी जायेगी। इसके अतिरिक्त पुस्तक मेला सह महोत्सव का प्रचार-प्रसार हैंड बील के माध्यम से कराया जायेगा तथा आज के युग के अनुसार कंप्यूटर के सभी साईटों पर मेले की जानकारी अपलोड की जायेगी। इसके लिए सर्व सम्मति से एसएच मासूम के संयोजक में एक वातावरण निर्माण समिति का भी गठन किया गया। इस अवसर पर डा. मु. कमाल, डा. नवल किशोर दास, बसंत कु. राय अनवरी खातुन, विजय कु. सिंह, भोला पंडित प्रणयी, हंसराज प्रसाद, मासूम रेजा आदि ने भी विचार व्यक्त किये। बैठक में मुख्य रूप से जुबैरूल हसन गाफिल, डा. भुवनेश, डा. सुशील कुमार श्रीवास्तव, श्याम लाल यादव, डा. चन्द्रेश, उमाशंकर अंचल, परवेज आलम, चौधरी भगवंत, अखिलेश कुमार, रविश यादव, विश्वनाथ श्रीवास्तव, पंडित कृष्णकांत तिवारी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। 

0 comments:

Post a Comment