Monday, March 26, 2012

इंटर की परीक्षा आज से, तैयारी पूरी

फारबिसगंज (अररिया) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सोमवार से संचालित होने वाली इंटरमीडियट परीक्षा को लेकर फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में बनाए गए 6 परीक्षा केन्द्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजित परीक्षा में विज्ञान, वाणिज्य तथा का विषयों के 6335 परीक्षार्थी होंगे शामिल। प्रशासनिक स्तर पर भी सभी केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल मौजूद रहेंगे। वहीं पेट्रोलिंग दंडाधिकारी तथा उड़न दस्ता टीम भी केन्द्रों की निगरानी करेंगे। केन्द्रों के बार धारा 144 परीक्षा समाप्ति तक जारी रहेगी। अनुमंडल में बनाये गये परीक्षा केन्द्र फारबिसगंज महा विद्यालय में 1628, ली-एकेडमी में 1110, भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय में 1197, थाना मध्य विद्यालय में 705, बाल मध्य विद्यालय में 880 तथा कन्या मध्य विद्यालय में 815 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 

0 comments:

Post a Comment