सिकटी (अररिया) : बिहार शिक्षा परियोजना के तहत डीईपी इग्नू मोड्यूल तीन सत्र 2010-12 के शिक्षकों के प्रशिक्षण आधारित कार्यशाला की शुरूआत मवि बरदाहा में प्रधानाध्यापक काशी नाथ मिश्र एवं अन्य द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को दीप प्रज्वलित कर की गयी। इस अवसर पर प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा प्रेरणा गीत भी गाया गया। इस वर्कशाप के प्रभारी सह काउंसलर राकेश कुमार सुब्बा ने बताया कि इस सत्र में छह-छह दिनों का दो कार्यशाला आयोजित होगा। भाग एक में पाठ्य योजना का निर्माण कर उसे विद्यालय के पठन-पाठन पर लागू करने की जानकारी दी जायेगी जबकि दूसरे भाग में अध्यापन में टीएलएम की आवश्यकता और महत्व तथा उसके निर्माण विधि बतायी जायेगी। कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षु शिक्षकों को सूक्ष्म अध्यापन, मूल्यांकन की अवधारणा, बाल विकास के सिद्धांत, प्राथमिक शिक्षा के सर्वव्यापीकरण, क्रियात्मक शोध, दृश्य-श्रव्य साधन की उपयोगिता, सृजनात्मकता, प्रश्न पत्र निर्माण की विधि, शिक्षक और समुदाय के बीच संबंध से संबंधित मुद्दों पर जानकारी दी जायेगी। कुल चौरानवे शिक्षक कार्यशाला में भाग ले रहे हैं।
इस उद्घाटन के अवसर पर काउंसलर परमानंद चौधरी, शिक्षक मो. सोहेल, ऐजाज अंसारी, माधवी कुमारी, निरूपा कुमारी, अरविंद यादव, सुंदर लाल मंडल, प्रशांत कुमार झा एवं अन्य उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment