अररिया/जोकीहाट : महलगांव थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में रविवार की रात एक महिला के घर जबरन घुस कर हथियार के बल पर नकदी व जेवरात लूटने पहुंचे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोच लिया है। बाद में तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बदमाशों के पास से एक देशी पिस्तौल, जिंदा कारतूस, चाकू एवं टार्च आदि बरामद हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल से बदमाशों की बजाज पल्सर मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने नगर थाना में बदमाशों से पूछताछ के बाद सबों को जेल भेज दिया। एसपी श्री लांडे ने ग्रामीणों के साहस की सराहना की तथा उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि पकड़ाए बदमाशों ने नया गिरोह बनाया है जो आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
दबोचे गए अपराधियों में टिंकू उर्फ चिक्कू, उदाहाट तथा मोइनउद्दीन व मुमताज चकई, जोकीहाट का रहने वाला बताया गया है।
जानकारी के अनुसार बलुआ की रहने वाली बीबी तसमीना (पति- हाजी तैयब) अपनी पुत्री के साथ घर में सोई हुई थी। उसके पति बाहर रहते हैं। रात के करीब नौ बजे तीनों बदमाश एक मोटर साइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचे और महिला के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घूस गये। अंदर पहुंचते ही एक बदमाश टिंकू ने महिला को हथियार का भय दिखाते हुए 15 हजार नकदी एवं 40 भर चांदी देने को कहा। जिस पर महिला बदमाशों से गरीब होने की दुहाई देते हुए विनती करने लगी। तब तक उसकी बेटी जुली की नींद खुल गयी तथा शोर मचाने लगी। हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग वहां जुट गये और तीनों को दबोच लिया। इसी बीच चकई पंचायत के सरपंच इसरारूल हक एवं कुर्सेल के प्रदीप यादव भी वहां पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद महलगांव थाना पुलिस वहां पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
0 comments:
Post a Comment