कुर्साकांटा (अररिया) : भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी जनहित के लिए कल्याणकारी कार्य करने में लगी है। इसके तहत 28वीं बटालियन अररिया के तत्वावधान में मजरख पंचायत के आगंनबाड़ी केन्द्र प्रागंण में नि:शुल्क मानव चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। जहां जांच कर दवायें दी गई। जानकारी के अनुसार चिकित्सा शिविर में 277 पशु तथा 287 लोगों का इलाज हुआ।
शिविर में सहायक सेनानायक अभिजीत चोत्रा, स. सेनानायक डॉ. राजीव रंजन, एसबीओ डॉ. आरआर गणपति, प्रभारी क्षेत्र संगठक एस. सरकार व अन्य कर्मचारी व अधिकारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर विघटित कृषि उत्थान बाजार समिति अररिया के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णुदेव यादव, पैक्स अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।
0 comments:
Post a Comment