Sunday, March 25, 2012

बिहार दिवस पर उपेक्षित रह गए मध्य विद्यालयों के बच्चे


अररिया : शिक्षा विभाग की दोहरी नीति के कारण बिहार दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय के बच्चे उपेक्षित रह गए। राज्य के सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 22 मार्च को पूरे राज्य में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राज्य के सभी हाईस्कूल व प्राथमिक स्कूलों में बिहार दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्देश विभाग ने दिया साथ ही इसके लिए राशि भी आवंटित की गई। लेकिन मध्य विद्यालयों में कार्यक्रमों के लिए राशि का आवंटन नहीं किया गया जिससे वहां किसी तरह के आयोजन नहीं किए गए।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में 45 हाई स्कूलों को प्रति विद्यालय पांच हजार की दर से कार्यक्रम आयोजित किये जाने के लिए राशि आवंटित किये गए। वहीं करीब 1200 प्राथमिक विद्यालयों को भी प्रति विद्यालय 1400 की दर से राशि का आवंटन किया गया । जबकि करीब 650 मध्य विद्यालय को बिहार दिवस कार्यक्रम के लिए कुछ भी राशि नहीं दी गई। जिससे मध्य विद्यालय के बच्चे इस ऐतिहासिक अवसर पर उपेक्षित रह गए।

0 comments:

Post a Comment