Monday, March 26, 2012

लीड: एमआर आयल एजेंसी की अनुज्ञप्ति होगी रद्द



अररिया : सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में अनुमंडल स्तरीय आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने की। लगातार किरासन तेल उठाव के दौरान लेप्स कर दिये जाने के कारण सर्व सम्मति से पलासी प्रखंड अंतर्गत मेसर्स एम. आर आयल एजेंसी पोठिया की अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा का निर्णय लिया गया। साथ ही रामकुमार शिवदत्त राम आयल एजेंसी व ज्योति आयल के विरुद्ध डीएम को रिपोर्ट करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में सभी किरासन तेल डिपो प्रतिनिधियों को डिपो में डिजीटल मीटर लगाने के लिए सात दिनों का अल्टीमेटम दिया गया। एसडीओ डा. कुमार ने कहा कि निर्धारित अवधि में डिजीटल मीटर नहीं लगाने वाले डिपो का आवंटन रोकते हुए कार्रवाई की जायेगी। वहीं समिति सदस्य सदरे आलम ने दिसंबर माह में बांटे गये आधा लीटर अतिरिक्त किरासन तेल वितरण पंजी की सत्यता पर सवाल उठाते हुए कुर्साकांटा प्रखंड में वितरण की जांच की मांग की। एसडीओ डा. कुमार ने एडीएसओ मो. नासीर उद्दीन को अररिया शहरी क्षेत्र में बांकी राशन कार्ड का वितरण शीघ्र कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कु. भगत, जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, जदयू के रेशमलाल पासवान, उमेश चन्द्र राय, कांग्रेस के सदरे आलम, भाजपा के संजय कु. मिश्रा, सुरेन्द्र झा, राजद के राजू यादव जिप सदस्य गणेश पासवान, तमन्ना, नरगिश प्रिंस विक्टर, विधान पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश चौधरी सहित सभी एमओ मौजूद थे। 

0 comments:

Post a Comment