Sunday, March 25, 2012

पुरस्कार वितरण के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न


अररिया : बिहार शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शिक्षा विभाग द्वारा उच्च विद्यालय परिसर में 22 मार्च से आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ हो गया। पिछले तीन दिनों से जारी विभिन्न प्रतियोगिता में सफल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। बिहार स्थापना दिवस के मौके पर मैत्रेयी 2012 कार्यक्रम के तहत अंतर कस्तूरबा छात्राओं के बीच कई खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
मैत्रेयी 2012 कार्यक्रम के तहत समूह गान में कस्तूरबा कुर्साकांटा प्रथम, भरगामा द्वितीय, सिमराहा तृतीय, समूह नृत्य में कुर्साकांटा प्रथम, रानीगंज कस्तूरबा द्वितीय व अररिया नप तृतीय, जूडो कराटा में सिमराहा प्रथम, अररिया नप द्वितीय, कुर्साकांटा तृतीय, 100 मीटर दौड़ में रानीगंज कस्तूरबा प्रथम, नरपतगंज द्वितीय, भरगामा तृतीय, 200 मीटर दौड़ में रानीगंज कस्तूरबा प्रथम, नरपतगंज द्वितीय, कुर्साकांटा तृतीय, क्विज प्रतियोगिता में नरपतगंज कस्तूरबा प्रथम, सिकटी कस्तूरबा द्वितीय, कुर्साकांटा तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में पलासी कस्तूरबा प्रथम, नरपतगंज द्वितीय, अररिया कस्तूरबा प्रथम, नरपतगंज द्वितीय, अररिया नप कस्तूरबा तृतीय तथा रंगोली प्रतियोगिता में सिमराहा फारबिसगंज कस्तूरबा प्रथम, कुर्साकांटा द्वितीय तथा रानीगंज कस्तूरबा की छात्राएं तीसरा स्थान प्राप्त की है। पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर डीइओ राजीव रंजन प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, डीपीओ बसंत कुमार, विद्यानंद ठाकुर, प्रदीप कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दूस, एमडीएम प्रभारी रविन्द्र राम, प्रो. बासुकी नाथ झा, अररिया बीइइओ डॉ बैजू झा, कुर्साकांटा बीइइओ रामदयाल शर्मा, एसएसए के एपीओ संजय कु. संभाग प्रभारी समर विजय सिंह, त्रिलोकी नाथ चौधरी सहित कई शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment