भरगामा (अररिया) : विगत दो माह पूर्व रघुनाथपुर निवासी बिंदेश्वरी मेहता की कथित अपहृत नाबालिग लड़की को भरगामा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने अररिया से बरामद कर शुक्रवार को बयान हेतु अररिया न्यायालय भेज दिया।
मामले के बाबत थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता बिंदेश्वरी मेहता ने भरगामा थाना कांड सं. 37/12 में प्राथमिकी दर्ज करवाया था। जिसमें जामुआन निवासी ज्ञानचंद्र मंडल, मूंगा लाल मंडल, भूपेन मंडल आदि को नामजद बनाया गया है। बिंदेश्वरी मेहता का कहना है कि दो माह पूर्व उसकी बच्ची उक्त लोगों के साथ ममेरी बहन को परीक्षा दिलाने मधेपुरा गई थी जहां से वह गायब हो गई।
0 comments:
Post a Comment