Sunday, April 29, 2012

मतदाता कर्मियों का प्रशिक्षण अब एपीएस में


अररिया : नगर पालिका चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त किये जा रहे कर्मियों का प्रशिक्षण उच्च विद्यालय व डीआरडीए सभा भवन के बजाय अररिया पब्लिक स्कूल में होगा।
यह जानकारी जिला प्रशासन की ओर से एडीपीआरओ वाई के लाल ने दी। उन्होंने बताया कि दो एवं तीन मई को पीठासीन पदाधिकारी तथा मतदान पदाधिकारी, सात मई को ईवीएम सीलिंग से जुड़े कर्मी, 12 मई को गश्तीदल दंडाधिकारी, 13 मई को तीनों निकाय के मतगणना अभिकर्ता को अररिया कालेज के निकट अररिया पब्लिक स्कूल में प्रशिक्षण दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment