कुर्साकाटा : शुक्रवार की दोपहर प्रखंड के बकरी गांव में अचानक लगी आग में एक व्यक्ति का घर जलकर राख हो गया। अग्नि पीड़ित श्याम नारायण यादव ने बताया कि इस अग्नि कांड में जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई। परंतु नकदी समेत बीस हजार का घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया है। घटना की सूचना अंचल कार्यालय को दे दी गयी है।
0 comments:
Post a Comment