पलासी (अररिया) : सरकार द्वारा प्रखंड क्षेत्र में चलाये जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार, पक्की सड़कें और विद्युत बहाली उनकी पहली प्राथमिकता है। उक्त बातें जोकीहाट के जदयू विधायक मो. सरफराज आलम ने शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मोहनियां गांव में लोगों से रू-ब-रू के क्रम में कही। इस क्रम में विधायक श्री आलम ने प्रखंड के श्यामपुर, पेचैली, बलुआ, डाला, मजलिसपुर, पलासी आदि गांवों का भ्रमण कर जन समस्याओं का जायजा लेते हुए यथाशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। भ्रमण के दौरान विधायक ने ग्रामीण चिकित्सक संजय मंडल की तीन दिन पूर्व पटना में बीमारी के दौरान इलाज के क्रम में आसामयिक निधन पर उनके गांव मजलिसपुर पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। विधायक ने पलासी सीडीपीओ व बीडीओ की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसकी शिकायत संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी व मंत्री से भी करने की बात कही। मौके पर विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ चौधरी, रामेश्वर विश्वास, संजय यादव, जगदीश मंडल, मो. जुबैर आलम आदि मौजूद थे।
Sunday, May 20, 2012
क्षेत्रीय दौरे में जन समस्याओं से रूबरू हुए विधायक
पलासी (अररिया) : सरकार द्वारा प्रखंड क्षेत्र में चलाये जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार, पक्की सड़कें और विद्युत बहाली उनकी पहली प्राथमिकता है। उक्त बातें जोकीहाट के जदयू विधायक मो. सरफराज आलम ने शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मोहनियां गांव में लोगों से रू-ब-रू के क्रम में कही। इस क्रम में विधायक श्री आलम ने प्रखंड के श्यामपुर, पेचैली, बलुआ, डाला, मजलिसपुर, पलासी आदि गांवों का भ्रमण कर जन समस्याओं का जायजा लेते हुए यथाशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। भ्रमण के दौरान विधायक ने ग्रामीण चिकित्सक संजय मंडल की तीन दिन पूर्व पटना में बीमारी के दौरान इलाज के क्रम में आसामयिक निधन पर उनके गांव मजलिसपुर पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। विधायक ने पलासी सीडीपीओ व बीडीओ की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसकी शिकायत संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी व मंत्री से भी करने की बात कही। मौके पर विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ चौधरी, रामेश्वर विश्वास, संजय यादव, जगदीश मंडल, मो. जुबैर आलम आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment