Sunday, May 20, 2012

बैठक में छाया रहा इंदिरा आवास का मामला


नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई। लगातार चार बार पंचायत समिति की बैठक स्थगित होने के बाद यह बैठक शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुलोचना देवी ने की। बैठक में जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे। बैठक में मुख्य रूप से इंदिरा आवास सहित मनरेगा, ओलावृष्टि, शिक्षा, आंगनबाड़ी आदि योजनाओं का मुद्दा छाया रहा। सबसे अधिक इंदिरा आवास में हो रही लूट-खसोट को लेकर जनप्रतिनिधियों ने हंगामा किया। दरगाही गंज पंचायत के पंसस सुभाष यादव ने कहा कि पूर्व में इंदिरा आवास का लाभ लिए लाभुकों दुबारा इंदिरा आवास का लाभ दिया जा रहा है। वहीं 8 जून को आयोजित शिविर में पासबुक प्राप्त इंदिरा आवास के लाभुक राशि के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वही नाथपुर पंचायत के मुखिया जय नारायण राय ने इंदिरा आवास सहित शिक्षा विभाग पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि बीएमसी मकतब बरदाहा का नामांकन गलत है क्योंकि बीएमसी मकतब के चारों तरफ नाथपुर पंचायत है एवं इस मकतब में नाथपुर पंचायत का बूथ भी बनाया जाता है। इसलिए श्री राय ने बीएमसी मकतब बरदाहा को बीएमसी मकतब नाथपुर में बदलने की मांग की है। वहीं इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2011-12 की योजनाओं की समीक्षा की गई।
मौके पर विधायक देवयंती देवी, उप प्रमुख मनोज यादव, जिला पार्षद महेन्द्र यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो दास, अंचल पदाधिकारी जय राम सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आमीचंद राम, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चन्द्रशेखर झा, डा. निलेश प्रधान, पर्यवेक्षिका सरिता सुमन, धर्मशीला देवी, जय नारायण राय, मिक्की देवी, रमेश मंडल, अरविंद यादव, अन्नपूर्णा देवी, दिलीप पासवान सहित सभी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment