Sunday, February 6, 2011

शिक्षकों को मिलेगा प्रोन्नति का लाभ


अररिया : गत वर्ष नवंबर-दिसंबर माह में शिक्षकों को प्रोन्नति देने के बाद अब शेष बचे शिक्षकों को भी प्रोन्नत करने पर विभाग विचार कर रहा है। जिन शिक्षकों की योग्यता बीए, बीएससी, एमए व एमएससी पास हैं तथा आाठ वर्षो से प्रशिक्षण उत्तीर्ण हैं, उन्हें प्रोन्नति का लाभ दिया जायेगा। लेकिन उससे पहले उन शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों का सत्यापन कराया जायेगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन ने सभी क्षेत्र शिक्षा व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को पत्र लिखकर कई निर्देश दिये हैं।
डीएसई अहसन ने पत्र में स्पष्ट किया है कि यदि कोई शिक्षक की नियुक्ति मैट्रिक योग्यता पर हुई और वे बाद में बीए, बीएससी की डिग्री प्राप्त कर लिये हैं तो वे पूर्ण विवरण दें। डीएसई अहसन ने बताया कि 10 फरवरी को अररिया, रानीगंज व कुर्साकांटा 11 फरवरी को जोकीहाट, पलासी, सिकटी तथा 12 फरवरी को फारबिसगंज, नरपतगंज व भरगामा के शिक्षकों का कागजात सत्यापन होगा।

0 comments:

Post a Comment