Sunday, February 6, 2011

रोजगार उपलब्ध कराने में ला कालेज की रही महत्वपूर्ण भूमिका: डा. भुवनेश

अररिया : अररिया जिला स्थित एक मात्र सीकेएम ला कालेज में रोजगार सृजन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह बातें शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य डा. भुवन किशोर मिश्र ने कही। उन्होंने कहा कि अररिया जैसे पिछड़े जिले जहां अल्पसंख्यक, महादलित एवं अत्यंत पिछड़ी जाति के लोग बड़ी संख्या में रहते है। वहां यह कॉलेज अपने स्थापना काल से ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस महाविद्यालय को अतिशीघ्र अंगीभूत किया जाये। साथ ही लंबित पद सृजन की समाधान की मांग सरकार से करते हुए कहा कि प्राप्त अनुदान की राशि शिक्षक एवं शिक्षकों को पद सृजन के बाद ही किया जाना है। इसलिए इस दिशा में अविलंब कार्रवाई करने की मांग सरकार से की। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मसुदुर्रहमान, फणिन्द्र नाथ दास, सरवर आलम, जवाहर नाथ, दिलीप कुमार, पंकज कुमार, अरूण कुमार वर्मा, मनोज कुमार मिश्र आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment