फारबिसगंज (अररिया) : युवा जदयू की एक दिवसीय बैठक रविवार को स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन में संगठन के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में लोकतांत्रिक समता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल देव आदि ने युवा जदयू की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर युवा जदयू के जिलाध्यक्ष ने माला पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया।
बैठक में सीएम के भ्रष्टाचार विरोधी आह्वान को पंचायत स्तर तक पहुंचाने व बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिये राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड प्रेषण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मीना झा, नगर अध्यक्ष नौशाद आलम, सविता देवी, युवा जदयू के नगर अध्यक्ष राजू मंडल, समीम आलम, जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा उपस्थित थे। मौके पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में राजेश कुमार, गयानंद राय, लाल बिहारी राय, सदानंद राय, निदेश मंडल, विन्देश्वर राय, वैधनाथ राय, अनिल कुमार, अजय कुमार, विजय कुमार, दिनेश कुमार, श्रीकांत राय, नंदलाल, सुबोध कुमार आदि शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment