जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के पथराबाड़ी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सतघरा के विद्यालय भवन का फर्श व चारदीवारी निर्माण में गड़बड़ी के आरोप की
डीएसई अहसन ने निर्माण कार्यो की जांच करायी है। जांच में ग्रामीणों के आरोप सही साबित हुए हैं। डीएसई की जांच में चारदीवारी निर्माण में आरसीसी पीलर के बदले ईट का पीलर खड़ा करने तथा फर्श निर्माण में गड़बड़ी पायी गयी।
डीएसई अहसन ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सिंहेश्वर विश्वास को चारदीवारी निर्माण में सुधार का निर्देश दिया है अन्यथा विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
0 comments:
Post a Comment