Monday, February 21, 2011

बीमा समय की जरूरत



अररिया : मुख्यालय स्थित सर सैयद पुस्तकालय में भारतीय जीवन बीमा निगम ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के बुद्धिजीवी और व्यवसायी मौजूद थे। मौके पर अररिया के ब्रांच मैनेजर विनोद कुमार, भागलपुर मंडल के मार्केटिंग मैनेजर एसएम अंसारी, सहायक ब्रांच मैनेजर जयप्रकाश, विकास पदाधिकारी वीरेश कुमार सिन्हा ने बीमा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा बीमा आज समय की जरूरत बन गयी है। साथ ही जीवन बीमा की अन्य आकर्षक योजना की जानकारी भी दी गयी। समारोह का आयोजन बीमा सलाहकार मो. जकी अख्तर अंसारी के सौजन्य से किया गया था।

0 comments:

Post a Comment