Monday, February 21, 2011

सोलर लाइट की चोरी


बसेटी : बौसी थाना क्षेत्र के बसैटी हाट पर 12वीं वित्त से लगा सोलर लाइट चोरों ने उड़ा लिया। इस संबंध में बाजार वासी मुन्ना सोनकार, जय प्रकाश सोनकार, विकास कुमार, पप्पू कुमार आदि ने बौसी पुलिस को सूचना दी है। बाजार वासियों ने सोलर लाईट लगवाने व अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
निधन से शोक
फारबिसगंज: नरपतगंज के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मो. हारुण के माता का निधन हृदय गति रूक जाने के कारण हो गयी। उनकी मिट्टी का रश्म शुक्रवार अपराह्न को नरपतगंज में संपन्न हुआ। इस मौके पर पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, पूर्व विधायक इन्द्रानन्द यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भारतेन्दु यादव, विपिन सम्राट, रवीन्द्र समेत काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की।

0 comments:

Post a Comment