Monday, May 16, 2011

रानीगंज: 70 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट

रानीगंज (अररिया) : अनियमितता की छिटपुट घटनाओं को छोड़ नौवें चरण में जिले के रानीगंज प्रखंड में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरान कुल 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। मतदान के दौरान गड़बड़ी करने के आरोप में कुल 61 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसमें एक जिला परिषद प्रत्याशी व एक जिला बदर किये गये दबंग भी शामिल हैं। जबकि 25 दोपहिया वाहनों को भी पकड़ कर थानों में रखा गया। बूथ कैप्चरिंग की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने कुपारी पंचायत के तीन बूथों पर मतदान स्थगित करते हुए उसे रद करने का आदेश दिया है। बूथ संख्या 187,188 व 189 पर दोबारा मतदान किया जाएगा। इस दौरान काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। कटिहार एवं किशनगंज जिले में चुनाव समाप्त होने के कारण वहां से भी पुलिस बल मंगाए गए थे जिसे मतदान में लगाया गया था। डीएम व एसपी स्वयं घूम-घूम कर स्थिति का जायजा ले रहे थे। इसके साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत चुनाव वर्ष 2011 के लिए मतदान का कार्य पूरा हो चुका है। मतगणना का कार्य 18 मई से निर्धारित है। रविवार को रानीगंज प्रखंड के सभी 32 पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से आरंभ हुआ। कुपारी पंचायत के बूथ संख्या 187,188 व 189 पर मतदान शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही मतदाताओं ने बूथ कैप्चरिंग की शिकायत डीएम से की। शिकायत मिलते ही डीएम एम सरवणन व एसपी गरिमा मल्लिक कुपारी पंचायत के बासगाड़ा गांव पहुंचे तथा उन बूथों का जायजा लिया। वहां दोपहर एक बजे ही 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हो गया था। शिकायत सही पाए जाने पर डीएम ने वहां मतदान स्थगित करा दिया। उक्त तीनों बूथों पर मतदान बाद में कराया जाएगा। वहीं मतदान में खलल डालने के आरोप में जिला परिषद क्षेत्र सं.19 से प्रत्याशी किंकर सिंह सहित करीब पांच दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया। जबकि बूथ संख्या 395 पर कुछ लोगों द्वारा वोटिंग में खलल डाले जाने के कारण मतदान विलंब से शुरू हुआ। बाद में पुलिस बल वहां पहुंच कर जिला बदर किये गये एक दबंग राजकिशोर यादव को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद वहां मतदान पुन: शुरू हुआ। बूथ नं.260,283, 284,285 पर भी कुछ प्रत्याशी समर्थकों द्वारा कुछ देर के लिए हंगामा किया गया, लेकिन वहां भी सुरक्षा बल मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाल लिया तथा सफलता पूर्वक मतदान शुरू कराया। प्रखंड के बरवन्ना पंचायत के वार्ड संख्या- 08 सहित अन्य पंचायतों के कई मतदाताओं ने शिकायत दर्ज कराया कि नामांकन के समय जो मतदाता सूची निर्गत किया गया था उसमें उन लोगों का नाम शामिल था लेकिन मतदान के दौरान उपलब्ध मतदाता सूची से उनके नाम गायब हैं। पंचायतों में वैसे मतदाताओं की संख्या भी दर्जनों में थी जिनके पास पहचान पत्र तो थे परंतु मतदाता सूची में उसका नाम नहीं था। वहीं बौसी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य संख्या- 29 प्रत्याशी के पति की मौत के कारण वहां चुनाव पूर्व में ही स्थगित करा दिया गया है। जबकि मतदान के दौरान अवैध रूप से चलाए जा रहे डेढ़ दर्जन दोपहिया वाहनों को भी जब्त किया गया। मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। बूथों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में महिला-पुरुष मतदाता खड़े थे। दोपहर 12 बजे तक 50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था जबकि दो बजे दिन तक प्रतिशत 65 पहुंच गया।

0 comments:

Post a Comment