Monday, May 2, 2011

गुरूकुल के बच्चों ने मोह लिया दर्शकों का मन

अररिया : शहर के वार्ड नं. 23 में पिछले सात वर्षो से संचालित नि:शुल्क शिक्षण संस्थान ठाकुरबाड़ी गुरुकुल के बच्चों ने रविवार की शाम मंदिर परिसर में आयोजित सातवें स्थापना दिवस कार्यक्रम के पहले दिन दर्शकों का मन मोह लिया। स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक व आकर्षक कार्यक्रम पेश किया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड न. 23 की वार्ड पार्षद अनुराधा देवी ने किया। जबकि कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नानू बाबा व पूर्व नप अध्यक्ष हंसराज प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पंतजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष प्रो. कमल नारायण यादव, उपाध्यक्ष रामलखन राम, पुजारी पंडित कृष्णकांत तिवारी, हेडमास्टर मनीष राय राय मौजूद थे। उद्घाटन के पश्चात वक्ताओं ने गुरुकुल में कार्यरत शिक्षकों न संस्थापक के कार्यो की सराहना करते हुए सहयोग की अपील की। इसके बाद नीतू, लवली, राधा, बबिता, चंदा आदि ने स्वागत गान गया। जबकि स्कूल की छात्रा कोमल राज ने मेरे दोलना गीत पर गजब का रिकार्डिग कथक नृत्य पेश कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर किया। वही नम्रता भगत ने देश रंगीला-रंगीला गीत पर अच्छा डोरा पेश किया। शिल्पी कुमारी ने वंदे मारतम पर नृत्य किया। पुतुल व धीरज ने मान जार्ह ए पा पर अच्छी प्रस्तुति पेश की। झूमेला खेतवा में धान हो गीत पर मुस्कान, राधा, रूपा, कंचन, सोनी, कोमल ने नृत्य किया। जबकि इसका गायन खुशबू द्वारा किया गया। लाल चुनरी चढ़ाईबे पर रिचा व नीतू तथा बाजे पैजनियां पर राधा, रेणु व रानी तथा मेरी जान है राधा गीत पर कुसुम व कारगील ने डांस कर दर्शकों को खूब मनोरंजन कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के प्र.अ. विष्णु कुमार, नवीन कुमार, अरुण कुमार, संजय ठाकुर, सुशील कुमार, कुमार प्रेम सागर, दिलीप कुमार, जितेन्द्र कुमार, संजीत राम का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका फैयाज अहमद राही व श्याम कुमार ने संयुक्त रूप से निभाई।

0 comments:

Post a Comment