Sunday, May 1, 2011

प्रशासन ने दिखायी सख्ती, नहीं चली हुड़दंगियों की मस्ती


अररिया : चौथे चरण में शनिवार को जिले के पलासी प्रखंड के सभी 21 पंचायत अंतर्गत 278 बूथों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में प्रशासन सफल रहा। जिला प्रशासन ने पलासी प्रखंड के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे। चुनाव शुरू होने के समय प्रखंड व जिला नियंत्रण कक्ष में कुछ शिकायतें प्राप्त हुई पर कंट्रोल रूम ने फोन पर ही उसे हल भी कर दिया। भरगामा की घटना को देखते हुए प्रशासन ने पलासी प्रखंड को 6 जोन में बांटकर वरीय अधिकारियों को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया था। जबकि पूरे प्रखंड में 21 सेक्टर व 90 गश्ती दल दंडाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में गश्ती कर रहे थे। एक तो मतदाताओं में काफी जोश दिखा तथा प्रशासन की सख्ती भी जिस कारण हुड़दंगियों व बूथ लूटने की मंशा रखने वाले तत्व बाहर ही नहीं निकले।

0 comments:

Post a Comment