Sunday, May 15, 2011

भुगतान को लेकर पुलिस कमिर्यो ने प्रखंड मुख्यालय पर किया हंगामा


रानीगंज (अररिया) : शनिवार की देर शाम प्रखंड परिसर में मतदान केन्द्रों पर जाने को तैयार पुलिस बल ने जमकर हंगामा किया। वाहन उपलब्ध कराने एवं वाहनों में डीजल आदि भराने के रुपये आदि मिलने में हो रहे विलंब को लेकर पुलिस बल आक्रोशित हो उठे। जवानों का गुस्सा इतना था कि जवान एवं स्टेटिकल पुलिस फोर्स रानीगंज बीडीओ चन्द्रमा राम के साथ हाथापाई पर उतर आई। मौके पर मौजूद सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार पुलिस उपाधीक्षक बदरे आलम बीच-बचाव करने गये परंतु जवान उनलोगों से भी उलझ गए।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम रविवार को होने वाले पेट्रोलिंग पार्टी रवानगी के लिए मात्र एक काउंटर से वाहन एवं रुपये का बंटवारा बीडीओ द्वारा कराया जा रहा था। पुलिस जवानों ने बताया कि प्रखंड नाजिर एवं बीडीओ जानबूझकर काउंटर पर भुगतान करने में विलंब कर रहे थे। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी नलीन कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment