Sunday, March 25, 2012

वीटी गोष्ठी का आयोजन

फारबिसगंज (अररिया) : बिहार राज्य के 100वें स्थापना दिवस के मौके पर साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत पंचायत लोक शिक्षा केन्द्र हरिपुर में शुक्रवार को वरीय प्रेरक उमर अली द्वारा वीटी गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान बिहार के गौरवशाली इतिहास पर वक्ताओं के द्वारा प्रकाश डाला गया। इस मौके पर बिहार विभुतियों को याद करते हुए उनके कृति पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर सरपंच महेन्द्र प्रसाद भगत, जितेन्द्र कुमार, सदानंद मेहता, आरपी रंजू कुमारी, प्रेरक सदस्य विदेश्वरी मेहता, गणेश कुमार ठाकुर, चन्द्रदेव दास, ताराचंद पासवान, अजित कुमार, बबीता देवी, स्नेहलता देवी, कंचन कुमारी एवं सभी वीटी ने संकल्प लिया कि 'हम बिहार को पूर्ण साक्षर एवं स्वच्छ बनायेंगे'। कार्यक्रम का समापन बिहार गीत के गायन के उपरांत बिहार जयघोष के साथ किया गया। 

0 comments:

Post a Comment