Sunday, March 25, 2012

कई कांडों में वांछित अपराधी गिरफ्तार


भरगामा (अररिया) : पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे द्वारा गठित टास्क फोर्स ने कुख्यात शूटर अखिलेश उर्फ मिथिलेश यादव थाना मुरलीगंज के बेलोडीह गांव से शुक्रवार की रात्रि छापामारी कर गिरफ्तार किया है। इसे भरगामा थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
मामले को लेकर पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे, डीएसपी फारबिसगंज विकास कुमार भरगामा थाना पहुंच उक्त अपराधी से गहन पूछताछ की।
मामले को लेकर पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे ने पत्रकारों से कहा कि पिछले एक वर्ष से कई हत्या व अपराध कांडो का वांछित कुख्यात पेशेवर अखिलेश यादव पुलिस की आंखें में धूल झोक रहा था। वह मुरलीगंज थाना के बेलोडीह गांव का निवासी है तथा ठेका पर हत्या करता है। उन्होंने बताया कि वह कुख्यात गैंगस्टर मनोज यादव उदा किशुनगंज के गिरोह का शूटर है।
एसपी लांडे ने कहा कि अखिलेश यादव आधा दर्जन से अधिक लूट एवं हत्या कांड में वांछित है। भरगामा थाना के जेहद गांव में माह मई 2011 में अपने ससुराल आकर राजेन्द्र यादव व अन्य के साथ मिलकर उसने जेहद गांव के ही रमेश यादव की हत्या की थी। इस संदर्भ में भरगामा थाना कांड संख्या 43/11 धारा 147, 148, 149, 323, 302 भादवि अंतर्गत मामला दर्ज है। अखिलेश यादव की गिरफ्तारी को पुलिस महत्वपूर्ण उपलब्धि मान रही है तथा इससे मधेपुरा एवं सहरसा जिला के पुलिस को भी राहत मिली है। एसपी ने बताया कि अखिलेश यादव के उपर उदा किशुनगंज थाना में कांड सं. 10/05 धारा 147/148/149/307/353/414 भादवि 25 (1-बी) 35 आ‌र्म्स एक्ट मधेपुरा न्यायालय के एसटी नं. 141 (बी) एफटीसीएस 147/148/149/307/353 भादवि 25 (1-बी) 26/35 आ‌र्म्स एक्ट के तहत दर्ज कांडों के अलावा भी कई मामले दर्ज हैं। इस बदमाश की गिरफ्तारी में भरगामा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार, अनि देवराज राय, अनि शिव पूजन कुमार आदि शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment