Monday, March 26, 2012

बिहार दिवस पर अष्टयाम कार्यक्रम

अररिया : बिहार शताब्दी के उपलक्ष्य में अररिया प्रखंड के पलासी पटेगना गांव में अनामिका परिवार की ओर से काली मंदिर प्रागंण में दो दिवसीय रामधुन संकीर्तन का आयोजन किया गया। शुक्रवार की संध्या से शुरू यह कार्यक्रम रविवार को समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम में गांव सभी लोगों ने सहभागिता की। संकीर्तन कार्यक्रम में आधा दर्जन कीर्तनिया मंडली ने हिस्सा लिया। इस संबंध में आयोजकों में से एक बासुदेव झा ने बताया कि देश के विभिन्न जगहों पर शताब्दी वर्ष धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खुशी के मौके पर गांव वासियों ने भजन कीर्तन कर सुख शांति के लिये कामना की है। 

0 comments:

Post a Comment