Sunday, March 11, 2012

महिला झुलसी

कुसियारगांव: नगर थाना क्षेत्र के कौशकी पुर गांव में मो. इरशाद की पत्‍‌नी बीबी परबीना खातुन बुरी तरह झुलस गयी, जिसे इलाज के लिए शनिवार को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर इलाज कर रहे चिकित्सक सूचना थाना को भेज दिया है। समाचार प्रेषण तक पुलिस अस्पताल नही पहुंची थी।

0 comments:

Post a Comment