जोगबनी (अररिया), : नेपाल में संविधान निर्माण व हक को लेकर राष्ट्रीय मुस्लिम संघर्ष गठबंधन द्वारा एक दिवसीय नेपाल बंद का आह्वान किया गया। जिससे वहां दोपहर बाद जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। संविधान जारी करने तथा सभी जाति व धर्म एवं खासकर मुस्लिम समुदाय के लोगों के हक व अधिकारों को सुनिश्चित कर संविधान में समावेश करने की मांग को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय मुस्लिम संघर्ष गठबंधन द्वारा एक दिवसीय नेपाल अधिराज में चक्का जाम का आह्वान किया गया।
इस संबंध में गठबंधन के मोरंग जिला सह संयोजक इनामुल हक ने बताया कि संविधान निर्माण में सभी जाति धर्म के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के हक व अधिकारों को समायोजित करने की मांग को ले बंद का आह्वान किया गया है। पूरे नेपाल में बंद का असर है। उन्होंने कहा कि आज प्रथम चरण के तहत चक्का जाम किया गया है। अगर सरकार इस दिशा में संतोष जनक कदम नहीं उठाती है तो आंदोलन को और उग्र किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में सभी पार्टी का सहयोग मिल रहा है। बंद के कारण यातायात व्यवस्था ठप्प होने से जहां आवागमन में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वहीं बंद की अवज्ञा करने वाले कई वाहनों पर पथराव की भी सूचना है। बंद को सफल बनाने में गठबंधन के जिला सदस्य जहांगीर सैयद, इकरामुल हक, मौलाना रिजवान व सलीम सैयद सहित दर्जनों कार्यकर्ता सड़क पर मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment