अररिया : शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना संपन्न कराने के लिए शहर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम हुआ। मतगणना स्थल से लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर 200 पुलिस जवानों को तैनात किया गया था। वहीं रानीगंज बस स्टैंड से ही मार्केटिंग यार्ड के मुख्य द्वार तक बैरीकेटिंग किया गया था। सड़कों में वाहन तो चल रही थी लेकिन जीत हार को लेकर अवैध मजमा बनाने वाले काफी डरे सहमे दिखाई दिए। मतगणना शुरू होने से पूर्व ही प्रशासन ने शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी। निषेधाज्ञा के बीच कोई जुलूस नही निकाल पाए इसके लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस की टुकड़ी लगातार सक्रिय थे। इसके अलावे सायरन बजाते बज्रवाहन एवं गश्ती दल अशांति भंग करने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख रही थी। जो भी प्रत्याशी जीत का प्रमाण लेकर मतगणना स्थल से बाहर निकलते थे। उस पर भी पुलिस की नजर लगी थी। वहीं मतगणना केन्द्र में प्रवेश स्थल पर डीएस मो. कासिम, इंस्पेक्टर विजय कुमार, नगर थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह समेत जिला प्रशासन के उच्याधिकारी प्रतिनियुक्त थे। अंदर आने-जाने वाले लोगों को सघन जांच से गुजरना पड़ता था।
0 comments:
Post a Comment