Sunday, May 20, 2012

एनडीआरएफ ने बताए आपदा से बचने के उपाय

नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में शुक्रवार को प्रखंड के सभी अधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों को नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के 9वीं बटालियन द्वारा आपदा से बचने एवं कोई आपदा हो जाने के बाद उनका प्राथमिक उपचार करने के उपाय बताये। सांप काटने, भूकंप, बाढ़, सुखाड़, तूफान आदि से बचने के उपाय तथा सांप काटने के बाद प्राथमिक घरेलू उपचार कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने की सलाह दी। वहीं बाढ़ से बचने के लिए घरेलू सामान का उपयोग कर पानी से बाहर निकलने के उपाय बताये। इन सभी जानकारी बताने के साथ-साथ प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया भी गया। टीम के सीनियर इंस्पेक्टर कमल सिंह गुर्जर ने बताया कि यह टीम 12 जवानों की टीम है। इस टीम के माध्यम से गांव-गांव में आपदा से बचने के उपाय सिखाये जाऐंगे। इस टीम में अभय सिंह, जय सिंह, सिसोदिया बलराम, रिका राम, आजाद, अनिल आदि शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment