Sunday, May 20, 2012

श्रवण-बाधित बच्चों को आवासीय प्रशिक्षण



अररिया, : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, अररिया के अंतर्गत उमंग बाल विकास अररिया द्वारा 6 से 14 आयु वर्ग श्रवण आवासीय सेतु पाठयक्रम में विशेष शिक्षकों द्वारा विशेष शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। अररिया प्रखंड के बेलवा पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर में संचालित इस विशेष विद्यालय में सौ बच्चे, बच्चियों के विशेष प्रशिक्षण एवं पठन पाठन की व्यवस्था है। उमंग बाल विकास संस्था के सचिव ने बताया कि नामांकित श्रवण नि:शक्त मानसिक मंद बच्चों के लिए लगातार एक वर्षीय आवासीय सेतु पाठ्यक्रम के तहत निशुल्क भोजन, आवास, विशेष शिक्षा, स्पीच थेरेपी, खेलकूद, चित्रकला, हस्तकला का प्रशिक्षण दिया जाता है। त्रिमाही प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार, बीआरपी मनोज कुमार, संभाग प्रभारी संजय कुमार, विशेष शिक्षक मोहित लाल, प्रभात यादव, डा. अबुजर आलम आदि मौजूद थे। बीईओ ने इस आरबीसी के सफल संचालन के लिए उमंग के कर्मी को धन्यवाद दिया। इस आरबीसी में फिलहाल 90 बच्चे बच्चियां है। जिनके श्रवण की जांच पुन: की गई। जिसके उपरांत बच्चों को एयर मोल्ड दिया जायेगा। ये विशेष कोर्स फरवरी से चल रहा है जो नवंबर तक कुल 11 महीना चलेगा। पुन: यहां के बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उनके पोषक क्षेत्र के विद्यालय में भेज दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment