भरगामा (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख बाजार खजुरी में शनिवार की देर रात्रि इलेक्ट्रोनिक, कपड़ा, खाद व स्टूडियो समेत आधा दर्जन दुकानों के सटर तोड़कर चोरों ने करीब डेढ़ लाख की नगदी व संपत्ति चोरी कर ली। सुबह में घटना की जानकारी मिलने पर भरगामा थानाध्यक्ष भोला सिंह तथा स.अनि. बलराम पासवान ने घटना स्थल का जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने जल्द ही घटना का उद्भेदन करने का दावा किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की अर्द्धरात्रि को चोरों ने खजुरी बाजार में धावा बोल दिया तथा आधा दर्जन दुकानों का शटर तोड़ कर कीमती सामान उड़ा लिये। चोरों ने शिवशंकर चौधरी उर्फ डिस्को के रिमझिम इलेक्ट्रोनिक दुकान से नोकिया, माइक्रोमेक्स लेमन जी-5 के सत्तरह मोबाइल के साथ अन्य कीमती सामान चुरा लिये। इसी तरह श्यामल कुमार के पान एवं जनरल स्टोर के मेन गेट का ताला तोड़कर नोकिया का दो मोबाइल सेट एवं नगदी समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिये। इसी तरह रंजीत भगत के भगत डिजिटल दुकान से चोरों ने सोलह पीस नया तथा पांच पीस पुराना मोबाइल सेट व बैटरी समेत कई अन्य कीमती सामान चुरा लिया। संजीव साह की दवा दुकान को भी चोरों ने अपने निशाना बनाया तथा वहां से भी गेट तोड़कर नगदी समेत मल्टी विटामिन दवा व अन्य कीमती दवा उड़ा लिया तथा पूरे दुकान को अस्त-व्यस्त कर दिया। चोरों ने दीपक कुमार चौरसिया उर्फ डगलस के खाद दुकान पर भी हाथ साफ कर दिया। जहां कुछ नहीं मिलने पर रुपया रखने वाला गल्ला उठा लिया जिसमें दिन भर की बिक्री का रकम था। अंत में चोर का निशाना चंदन डिजिटल स्टुडियो रहा। किन्तु शटर तोड़ने के क्रम में पड़ोस के लोगों के जग जाने के कारण चोर भाग खड़े हुये। इस बीच ग्रामीणों के खोजबीन के बाद संजीव गुप्ता के दवा दुकान के पिछवाड़े से डगलस के खाद दुकान से चुराया गया खाली गल्ला बरामद किया। वहीं बाजार के बाहर विलेनियां नदी के तटबंध पर लावारिस हालत में बोरी पाया गया जिसमें रंजीत भगत का पुराना दो मोबाइल सेट मिला। इस घटना को लेकर बाजार वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
0 comments:
Post a Comment