Monday, January 10, 2011

सूखा राहत का वितरण

अररिया : जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड परिसर अररिया में रविवार को शिविर आयोजित कर विभिन्न योजनाओं के पेंशनधारियों को सुखा राहत के लिये प्रति लाभुक 600 रु. वितरित किया गया। रविवार को आयोजित शिविर में प्रखंड के पंचायत-बटूरबाड़ी, रामपुर मोहनपुर पूर्वी, रामपुर मोहनपुर पश्चिम, बोची एवं पोखरिया के पेंशनधारियों को उक्त लाभ दिया गया। इस मौके पर बीडीओ- नागेन्द्र पासवान, प्रधान सहायक- सुभाष चन्द्र झा, मणि कुमार प्रदीप समेत संबंधित पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिव उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment