जोगबनी (अररिया) : मुख्य सड़क के किनारे अवैध रूप से बनी दुकानों से जहां मुख्य सड़क संकीर्ण हो गयी है वहीं सीमा पर हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। नगर पंचायत द्वारा एक सप्ताह के अंदर सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने की गई घोषणा भी हवा हवाई ही साबित हुई है। जिससे आम लोगों को घंटों जाम में खड़ा रहना पड़ता है।
सीमावर्ती शहर होने के नाते जोगबनी होकर सैकड़ों वाहन प्रतिदिन नेपाल को आते-जाते रहते हैं। लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के कारण मुख्य सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से दुकानों के बन जाने से सड़क संकीर्ण हो गयी है। रही सही कसर दुकान के आगे रिक्शा व मोटर साइकिल खड़े कर दिये जाने से पूरा हो जाती है जिससे प्राय: जाम की समस्या बनी रहती है। हालांकि जोगबनी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के आदेशानुसार एक माह पूर्व एक सप्ताह के अंदर अवैध रूप से सड़क के किनारे बने दुकानों को हटाने की चेतावनी दी गई थी। परंतु एक माह से अधिक होने को है, लेकिन नगर पंचायत द्वारा कोई कार्रवाई आज तक नहीं की गई है। जिससे आम जन परेशान हो रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment