फारबिसगंज (अररिया) : उत्तर प्रदेश रेलवे में कार्यरत फारबिसगंज निवासी 32 वर्षीय रेलकर्मी कमलेश मिश्रा की इलाहाबाद के एक होटल में संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गई है। वह रेल चालक के पद पर कार्यरत था। प्राप्त जानकारी के अनुसार फारबिसगंज के दरभंगिया टोला निवासी त्रिभुवन मिश्रा का छोटा पुत्र 32 वर्षीय कमलेश मिश्रा उर्फ बब्लू जो यू पी के प्रतापगढ़ में रेलवे में चालक के रूप में कार्यरत था। गत शुक्रवार को उसका शव प्राप्त होने की जानकारी इलाहाबाद पुलिस द्वारा उनके परिजनों दी गई है। इस घटना की पुष्टि मृतक के भाई पप्पू मिश्रा ने की है। सूचना पर परिजन इलाहाबाद के लिए रवाना हो गये हैं। बताया जाता है कि मृतक कमलेश मिश्रा का विवाह 2008 में झारखंड के साहेबगंज में हुई थी। इधर, मृतक के बड़े भाई पप्पू मिश्रा ने दूरभाष पर बताया कि उनके भाई का शव एक होटल में संदेहास्पद अवस्था में फंदे पर लटका पाया गया। उन्होंने बताया कि मृतक के पास से सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है। वहीं इलाहाबाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है। इधर, मौत की खबर पर फारबिसगंज स्थित मृतक के आवास पर मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।
0 comments:
Post a Comment