Monday, May 2, 2011

जोकीहाट विधायक सरफराज सहित नौ हुए जिला बदर


अररिया/जोकीहाट : तीन मई को जोकीहाट प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने जोकीहाट के जदयू विधायक सरफराज आलम को जिला बदर कर दिया है। इसकी पुष्टि जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने सोमवार को की है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि उनके रहते जोकीहाट में स्वच्छ चुनाव कराना संभव नही है। उन्होंने कहा कि विधायक समर्थित प्रत्याशी कमरूल होदा उर्फ मुन्ना की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने ऐसा आदेश जारी किया है। डीएम श्री सरवणन ने बताया कि पंचायत चुनाव के दिन जिले के किसी कोने में खासकर जोकीहाट प्रखंड में विधायक सरफराज आलम देखे जायेंगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के सिसौना पंचायत में विधायक के द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर अशांति फैलाने की कोशिश के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। इस संबंध में श्री आलम को सेक्सन तीन के तहत नोटिस निर्गत कर दी गई है।
जिला बदर होने वालों में पूर्व प्रमुख किश्वर नसीम के पति परवेज आलम, सिसौना के मुखिया प्रत्याशी बेबी परवीण के पति कौसर जिया, मुखिया प्रत्याशी जाहिदा के पति नौशाद आलम, डूबा पंचायत के मुखिया मुश्ताक आलम के पुत्र मुन्ना, भगवानपुर के कैयूम, चिरह के मो. मोअज्जम, भूना के परवेज तथा चिल्हनिया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मो. जावेद भी शामिल हैं। डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि जो भी व्यक्ति दबंगई दिखाने की कोशिश करेंगे उन्हें भी जिला बदर करने सहित अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment