Tuesday, May 3, 2011

ओसामा की मौत के बाद सीमा पर अलर्ट


जोगबनी (अररिया) : विश्व के आतंक का मुख्य सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर पूरे भारत में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसी के तहत सोमवार को भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी सेनानायक एकेसी सिंह के नेतृत्व में सीमा पर गहन जांच की गयी।
इस मौके पर एसएसबी के साथ बम निरोधक डाग भी मौजूद थे। इस मौके पर सेनानायक श्री ंिसह ने कहा कि ओसामा के मारे जाने के बाद सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है, ताकि आतंकवादी किसी प्रकार की अपनी गतिविधि को अंजाम न दे पाये। उन्होंने सुरक्षा को कड़ी करते हुए पूरे जोगबनी क्षेत्र में प्रशिक्षु डाग का परिचालन के निर्देश दिये है। उन्होंने नशीली दवा माफिया पर नकेल कसने की बात कही।

0 comments:

Post a Comment