Sunday, March 11, 2012

गरमा महोत्सव 13 मार्च से

अररिया : आगामी 13 मार्च से जिला कृषि कार्यालय में गरमा महोत्सव आयोजित किया गया है। इस अवसर पर किसानों को गर्मा मूंग का बीज 10 रूपये प्रति किलो की दर से वितरित किया जायेगा। यह जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि मूंग का यह बीज अत्यधिक उपज देने वाला है। इसे प्रति किसान चार किलो की दर से वितरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह बीज विष से उपचारित किया गया है जिस कारण इसका खाने के लिए उपयोग निषिद्ध है।

0 comments:

Post a Comment