Sunday, March 11, 2012

बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कर्मी प्रदर्शन में लेंगे भाग


अररिया : विभिन्न मांगों को लेकर 12 मार्च को पटना के विधान सभा के समक्ष होने वाले विशाल प्रदर्शन में अररिया के सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका भाग लेंगी। यह जानकारी कार्यक्रम के जिला प्रभारी राम बिहारी राय ने दी है।
जिला प्रभारी ने बताया कि 16 सूत्री मांगों के समर्थन में आंगनबाड़ी कर्मियों का विशाल प्रदर्शन व रैली का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में अररिया के आंगनबाड़ी कर्मियों की सहभागिता महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने इस कार्यक्रम सफल बनाने के लिये कर्मियों से अपील भी है।

0 comments:

Post a Comment