भरगामा (अररिया) : भरगामा थाना क्षेत्र के मानुलहपट्टी गांव में गुरुवार के दिन अगलगी की घटना में कम से कम छह घर समेत घर की सारी संपत्ति जलकर राख हो गई। जबकि घटना में किसी के भी गंभीर रूप से घायल होने या फिर हताहत होने की कोई सूचना नही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आग गांव निवासी सिकंदर खान के घर से दोपहर को उठी जो देखते हीं देखते फूंस के बने आसपास के कम से कम छह घर व घर के सभी सामानों को जलाकर राख कर दिया। इधर अग्निपीड़ितों में सिकंदर खान, माफुजा खातुन, नाजरा व अन्य ने बताया कि घटना की सूचना के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर एक भी सुविधा या सहायता अबतक नही उपलब्ध कराई जा सकी है। आगजनी की इस घटना में अनाज, जेवर व नकदी समेत हजारों की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है।
0 comments:
Post a Comment