Sunday, March 11, 2012

बीडीओ की गिरफ्तारी बना चर्चा का विषय


रानीगंज (अररिया) : प्रखंड के बीडीओ ललन ऋषिदेव की पूर्णिया में हुई गिरफ्तारी के बाद यहां असमंजस की स्थिति बनी हुई है साथ ही चर्चाओं का बाजार गर्म है। उनके विरुद्ध पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जानकारी के अनुसार होली के अवकाश पर अपने गृह क्षेत्र भवानीपुर गये बीडीओ ऋषिदेव दो दिनों के अतिरिक्त अवकाश पर थे। जहां होली के अवसर पर हुए विवाद में उन्होंने एक व्यक्ति को चाकू मार दिया।
छह माह पूर्व रानीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी का पदभार ग्रहण करने वाले ललन ऋषिदेव पूर्व में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के रूप में भी यहां कार्य कर चुके हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीडीओ ललन ऋषि होली के दौरान अपने घर भवानीपुर में थे। वहां स्थानीय लोग से होली को लेकर हुये गाली-गलौज एवं झड़प के बाद एक व्यक्ति को उन्होंने चाकू घोंप दिया जिससे वह जख्मी हो गया। जिसके बाद बीडीओ ललन ऋषि के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया। इस झड़प में ललन ऋषिदेव के भी जख्मी होने एवं उनके द्वारा भी एक मामला दर्ज कराने की बातें कही गयी है। हालांकि रानीगंज में उनके कार्यशैली अथवा उनके विरुद्ध किसी प्रकार का कोई मामला नहीं है परंतु उनके गृह क्षेत्र में हुयी इस अप्रत्याशित घटना से यहां के लोग हतप्रग हैं।

0 comments:

Post a Comment