फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मझुआ पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर चौक के समीप बुधवार की रात दबंग ग्रामीणों ने चौकीदार पन्नालाल पासवान के साथ मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया तथा उसके वर्दी फाड़ डाला। घायल चौकीदार को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के दूसरे दिन गुरुवार को मामले की छानबीन तथा आरोपी ग्रामीण को पकड़ने के लिये मझुआ गयी फारबिसगंज थाना पर पुलिस बल को भी उपद्रवी ग्रामीणों ने पत्थरबाजी की। इस दौरान पुलिस द्वारा पकड़े गये दो लोग भी भीड़ तथा हंगामा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। इधर अररिया एसपी शिवदीप लांडे गुरुवार को फारबिसगंज थाना पहुंचकर घायल चौकीदार से पूछताछ की तथा घटना की विस्तृत जानकारी ली। एसपी ने आरोपी ग्रामीणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिये हैं। एसपी श्री लांडे ने कहा कहा कि चौकीदार पर हमला करने वालों को किसी भी हालत में बख्सा नही जायेगा। इधर घायल चौकीदार पन्नालाल पासवान के द्वारा फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी संख्या 89/12 दर्ज कराया गया है जिसमें मझुआ निवासी अरविंद यादव, निर्मल यादव सहित अन्य पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर देने तथा नगदी एक घड़ी लूट लेने का आरोप लगाया है।
0 comments:
Post a Comment