Tuesday, May 29, 2012

डीईओ के आदेश का नहीं हो रहा अनुपालन

अररिया : इन दिनों में जिले का शिक्षा विभाग चर्चा में है। कभी विद्यालय में साइकिल राशि के नाम पर प्रति छात्र दो सौ रुपये मांगने का आरोप कर्मी पर लग रहा है, तो कभी वरीय अधिकारी के पत्र को डीईओ के समक्ष उपस्थित नही करने का मामला सामने आता है। लेकिन इस बार खुद डीईओ का आदेश उनके अधीनस्थ डीपीओ व बीईओ द्वारा नहीं मानने की बात सामने आई है। इस बात की पुष्टि डीईओ द्वारा लिखे गये पत्र (पत्रांक 1523) से होती है। जानकारी के अनुसार डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने 12 मई को ही प्राथमिक शिक्षा डीपीओ, डीपीओ सह पीओ स्थापना तथा सभी बीईओ पांच-पांच विद्यालय का निरीक्षण कर उसी दिन प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया था। लेकिन डीईओ द्वारा जारी पत्र के अनुसार सिर्फ भरगामा बीईओ ने निर्देश का पालन किया, बांकी अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगा। इधर डीईओ श्री प्रसाद ने उक्त सारे अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर स्कूलों का निरीक्षण कर उसी दिन प्रतिवेदन देने को कहा है। साथ हीं यह भी कहा है कि आरोप गठित करना डीईओ के कार्यक्षेत्र में है।

0 comments:

Post a Comment