Tuesday, May 29, 2012

ब्रिटिश काउंसिल ने तीन शिक्षकों को बनाया मास्टर ट्रेनर


कुर्साकांटा (अररिया) : विद्यालयों के उच्च वर्गो में गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी शिक्षा प्रदान करने के लिए ब्रिटिश काउंसिल द्वारा अररिया जिले से 3 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर की उपाधि प्रदान की गई है। शिक्षा मंत्री पीके शाही के द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक उवि कुर्साकांटा जगरनाथ झा, महात्मा गांधी उवि आरएस के शिक्षक बसंत कुमार एवं ली एकेडमी फारबिसगंज के शिक्षक रजीउलरहमान को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।
ज्ञात हो कि ब्रिटिश काउंसिल द्वारा विद्यालयों में अंग्रेजी की शिक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 89 शिक्षकों को यह मास्टर ट्रेनर की उपाधि दी गयी है। जिसमें अररिया जिला से इन तीन शिक्षकों को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव, प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह, के एन इंटर कालेज के सचिव त्रिलोक नाथ झा, बरदाहा कालेज के प्राचार्य भीम नाथ झा, रामजी गुप्त आदि ने श्री झा को बधाई दी है।

0 comments:

Post a Comment